"આનંદ"..........

મોહનભાઈ तुमचे अपडेट्स पोस्ट झाले हिंदी प्रेरक
1 मिनिट पूर्वी

टुटकर चाहते हो किसे
दोस्ताना
यह
बदलता अंदाज है
मेला प्राकृतिक फकत
आप के सिवाय
शाश्वत कुछ भी नहीं

बस यकीनन मिलिए
अपने आप
से
जीने का अंदाज़
बदल जाएगा
यह मेरा वादा है यकीनन
दोस्ताना

हमारी यह इबादत है
ओस की बूंदें
फूलों पर
हां
नजाकत का सिलसिला
महेकती जिंदगी
अपनी

મોહનભાઈ तुमचे अपडेट्स पोस्ट झाले हिंदी प्रेरक
13 तास पूर्वी

हर हाल कैफियत में रूहानी
बस जी रहा हुं
एक सांस ओर प्रच्छवास
के बीच में
रंग ए नूर बाखुबी
अपने आप में

મોહનભાઈ तुमचे अपडेट्स पोस्ट झाले हिंदी प्रेरक
14 तास पूर्वी

अबदल अंदाज है निराला
मेरी जिंदगी
ओर
बदलाव में यक़ीनन
बदलता मन
अपनी
करवटें जिंदगी

મોહનભાઈ तुमचे अपडेट्स पोस्ट झाले हिंदी प्रेरक
20 तास पूर्वी

उफ़ नहीं कर सकते हैं
जिंदगी में
हर लम्हा ,हर हाल
इबादत से कम नहीं
कुछ जज़्बाती फैसले
रुलाते भी है
कभी
वक्त की नजाकत को
समझना चाहिए

अजून वाचा

एक मुस्कराहट कलियो
की महकती हुई फ़ूल बनकर खीलती यह जिंदगी जीने के लीए =========

શબ્દ બન્યો છું
અનંત આનંદ રસધાર
રમત ગમત
ફક્ત
અને
વિલિનથાય છે અસ્તિત્વ
શૂન્ય ના સ્પંદિત
અહેસાસ
માં

मेरी गिनती ही नहीं ,
फकत शून्य एहसास ही कोई वजह नहीं ना वजूद बस
इतमिनान अपने आप में जिंदगी
एक ख्वाब ओ खयाल

अजून वाचा
મોહનભાઈ तुमचे अपडेट्स पोस्ट झाले हिंदी प्रेरक
2 दिवस पूर्वी

हमने टुटकर भी ,जूडना सीखा है
हां मौज मस्ती, यकीनन लीखा है

चंद लम्हों की सफर है साहिल तक,
उम्मीद पर मुस्कराना भी सीखा है

अजून वाचा