Hemant Bhangawa

Hemant Bhangawa

@hemantbhangawa559248

(50)

5

1.1k

3.6k

तुमच्याबद्दल

राधे- राधे मेरी लेखनी का उद्देश्य शब्दों से प्रभावित करना नहीं, बल्कि भावों से मन को छूना है। मैं प्रेम को केवल भावना नहीं, एक साधना मानता हूँ - जो टूटकर भी नही टूटती, जो दूर होकर भी साथ चलती है। मेरी रचनाएं उन हृदयो के लिए हैं जो प्रेम, विरह, धैर्य और शांति को जीवन का सत्य मानते हैं। यदि मेरे शब्द किसी एक मन को भी थोड़ी शांति दे सकें, तो यही मेरी लेखनी की सफलता है।

    • 252
    • 435
    • 656
    • 828
    • (50)
    • 1.4k